Sunday, May 5th, 2024

BU ने पेश किया 130 करोड़ रुपए का बजट

भोपाल

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) द्वारा वर्ष 2021-22 का 130 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट शनिवार को आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में पेश किया गया है। इसमें 27 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया गया है। यदि पिछले वर्ष का 18 करोड़ रुपए प्राफिट के समायोजित किए जाएंगे तो केवल 9 करोड़ रुपए घाटा होगा। विवि इसकी प्रतिपूर्ति विभिन्न संसाधनों से करेगा।

बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुमानित आय 13001.74 लाख रुपए तथा अनुमानित व्यय 13953.12 लाख है। इसमें 951.38 लाख रुपए घाटा होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2020-21 में 944.74 लाख घाटा दर्शाया गया है। इसमें पुनरीक्षित आय 8753.60 लाख हुई है, जबकि खर्च 9698.34 लाख हुए हैं। बीयू ने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों पर फीस को लेकर अधिक दवाब नहीं बनाया गया, जिससे फीस कम प्राप्त हुई। वहीं बैतूल जिला पहले बीयू में शामिल था, लेकिन छिंदवाड़ा विवि के अस्तित्व में आने के बाद वह उसमें शामिल हो गया। बैतूल में छात्रों की संख्या अधिक थी, जिससे फीस के रूप में विवि को आय प्राप्त होती थी। बैतूल जिला बीयू से बाहर होने के कारण भी घाटा बढ़ा है।

बजट में यह किए गए प्रावधान...

  • बीयू के शिक्षकों हेतु सातवें वेतन आयोग के तहत एरिया राशि के भुगतान के लिए 300 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए 707.99 लाख का बजट में प्रावधान है।
  • शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान के लिए 3 लाख का भी बजट में प्रावधान किया गया है।
  • युवा उत्सव/विजेता पुरस्कार राशि के लिए सामान्य मद के बजट में 50 लाख का प्रावधान किया गया है।
  • गंभीर बीमारियों हेतु कर्मचारियों को आर्थिक सहायता देने के लिए सामान्य मद में 10 लाख रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।


बैकलॉग पदों को भरने की मिली अनुमति, आशा शुक्ला मामले में विवि का निर्णय मान्य
बजट के अलावा भी ईसी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसके अनुसार बैकलॉक पदों को भरने की ईसी ने अनुमति दे दी है। वहीं आशा शुक्ला के मामले में विवि के निर्णय को मान्य किया है। गोहिल रिपोर्ट मामले को अगली बैठक में रखे जाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा भी ईसी की बैठक में अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई है।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

4 + 5 =

पाठको की राय